Jabalpur Breaking News: सिख प्रवचनकर्ता अजीत सिंह की घर में मिली रक्त रंजित लाश,जांच में जुटी पुलिस

Jabalpur Breaking News: Blood-soaked body of Sikh preacher Ajit Singh found in his house, police investigating

Jabalpur Breaking News: सिख प्रवचनकर्ता अजीत सिंह की घर में मिली रक्त रंजित लाश,जांच में जुटी पुलिस

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। सिख समाज के धार्मिक प्रवचनकर्ता अजित सिंह की रक्तरंजित लाश उनके बंद मकान से पुलिस ने बरामद की है। बेहद तेज दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर के बाहर लगे ताला को खोला तो बुजुर्ग कमरे में मृत पड़े हुए थे। बुजुर्ग की हत्या कर बाहर से ताला लगाकर कौन चला गया, इसके लिए मौके पर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं।

मृतक बुजुर्ग के साथ रहने वाला 45 साल का अविवाहित बेटा लापता है और उसका मोबाइल भी बंद है। पुलिस ने पतासाजी करने के बाद प्रदेश के बाहर रह रहे मृतक के बड़े बेटे को घटना की जानकारी दी है। प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा गया है। पीएम के बाद शव को बड़े बेटे के सुपुर्द कर दिया जाएगा। माढोताल पुलिस लापता छोटे बेटे की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

टीआई माढोताल नीलेश दोहरे ने बताया कि मदर टेरेसा नगर में अजित सिंह 84 साल अपने छोटे बेटे अमरजीत सिंह के साथ रहते थे। अजीत सिंह का बड़े बेटे गुरमीत सिंह केंद्रीय विद्यालय में प्रदेश के बाहर पदस्थ हैं। पुलिस को अजित सिंह के घर के समीप रहने वालों ने सूचना दी थी कि उनके घर से बहुत तेज बदबू आ रही है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर के बाहर लगा ताला खोला तो देखा कि बुजुर्ग अजित सिंह मृत पड़े थे। मृतक के गले सहित अन्य जगह पर चोट के निशान दिख रहे हैं। प्रथम दृष्टया पूरा मामला हत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। बताया जाता है कि अजित सिंह की पत्नी की मौत करीब 15 साल पहले हो गई थी। घर में अजित सिंह और उनका अविवाहित छोटा बेटा अमरजीत सिंह रहता था। दोपहर बाद बड़े बेटे गुरमीत की जबलपुर पहुंचने की संभावना है। 

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/FAX9vUUHANM

अमरजीत सिंह लापता- पुलिस को प्राथमिक पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि 2 से 3 दिन पहले अमरजीत घर के सामने दिखाई दिया था। बीते 2 दिनों से वह किसी को घर के पास नहीं दिखा है। पुलिस ने मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, तो मोबाइल लगातार स्विच आॅफ बता रहा है। पुलिस ने क्षेत्र के कुछ सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले हैं। टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि मदर टेरेसा नगर में बुजुर्ग की संदिग्ध परीस्थितियों में लाश मिली है। शव संभवत: 50 से 60 घंटे पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस उक्त मामले की हर एंगल से विस्तृत जांच-पड़ताल कर रही है।